लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- लखीमपुर। बुधवार शाम को शाहजहांपुर के रोजा में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले हरिओम सैनी का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को उसके गांव पहुंचा। पत्नी शव देखने की जिद कर रही थी, उसने एक झलक शव को देखा तो बेसुध होकर गिर गई। हरिओम का दो साल का बेटा गणेश हालात से अनजान है। लेकिन सबको रोता देखकर वह भी बिलख रहा है। हरिओम का शव लेकर उसके पिता लालाराम गांव आए हैं। वह बार बार अपने पोते को सीने से लगाकर सिसक पड़ते हैं। उनके खानदान में अब वही आखिरी चिराग है। बुधवार की शाम शाहजहांपुर जिले के रोजा में हुए दर्दनाक हादसे में उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव बनका गांव निवासी हरिओम, उसके रिश्तेदारों और उनके दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। 25 वर्षीय हरिओम सैनी पुत्र लालाराम मजदूरी करता था। घर पर उसकी पत्नी आरती और दो साल ...