शाहजहांपुर, अप्रैल 15 -- रोजा में रेल कर्मचारियों के अब सहूलियत मिलेगी। लोको से संबंधित कामों के लिए अब रेल कर्मचारियों को इधर उधर ऑफिसों में नहीं दौड़ना पड़ेगा। लोको के सारे कार्यालय अब एक ही बिल्डिंग में एक छत के नीचे मिलेंगे। अब कर्मचारियों के अलग अलग कामों के लिए अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। क्रू कंट्रोलर से लेकर, ड्राइवर एवं गार्ड लाबी, लोको इंस्पेक्टर आदि सारे कार्यालय एक ही जगह पर पुरानी पावर केबिन की बिल्डिंग में ही मिलेंगे। जिससे रेल कर्मचारियों के सारे काम एक ही जगह पर आसानी से हो जाएंगे। मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मंगलवार को रोजा में नई ड्राइवर एवं गार्ड का लाबी का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीआरएम ने नई लाबी का निरीक्षण भी किया। कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कामो को भी देखा। इस मौके पर अमित भगवत ...