शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- शाहजहांपुर। प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने रोजा मंडी में संचालित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर सोमवार सुबह खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों पर अब तक हुई धान खरीद, किसानों की आवक, भुगतान की स्थिति और स्टॉक की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कुछ केंद्रों पर धान का उठान नहीं होने की स्थिति सामने आई, जिस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों से कारण पूछे और तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने मंडी में मौजूद किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। किसानों ने धान तौल, भुगतान में देरी और उठान की धीमी प्रक्रिया से जुड़ी दिक्कतें बताईं। इस पर प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और शासन की मंशा के अन...