शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- फोटो 01: करंट से बंदर और सांड की मौत के बाद प्रदर्शन करते विहित-बजरंग दल के लोग रोजा, संवाददाता। रोजा मंडी में रविवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक बंदर और सांड की मौत हो गई। सूचना देने के बावजूद जब मंडी समिति ने कोई कार्रवाई नहीं की तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता गेट पर सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि करंट से मौत की सूचना कर्मचारी को दी गई, लेकिन उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है। मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि काफी देर तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हंगामा बढ़ता देख मंडी इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारी पहुंचे। बिजली सप्लाई बंद कराई गई और मृत बंदर व सांड का अंतिम संस्कार कराया गया। प्रदर्शन में प्रदीप प्रजापति, आशीष शर्म...