शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- रोजा थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पैतापुर मोड़ के पास से 1 किलो 127 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन और एएसपी नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहित पुत्र ब्रजकिशोर उर्फ पप्पू, निवासी मठिया कॉलोनी, थाना रोजा (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से अवैध गांजा के अलावा 250 रुपये नकद भी बरामद किए गए। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 606/2025, धारा 8/20 NDPS Act में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मोहित का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ चोरी, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के ...