शाहजहांपुर, मई 23 -- रोजा। रोजा क्षेत्र के निघौना और बरतारा गांव के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात किशोर घायल अवस्था में मिला। गुरुवार दोपहर किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि एक बालक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची रोजा पुलिस ने देखा कि करीब 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल है और बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस मंगाकर उसे जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बालक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी फोटो थाने और विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में भेजी गई है, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...