नई दिल्ली, मार्च 7 -- मोहम्मद शमी की हाल ही में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से एक फोटो वायरल हुई जिसमें वह पानी पीते दिखे थे। इस फोटो के वायरल होने के बाद रिलीजियस लीडर मौलाना शाहबुद्दीन राजवी काफी खफा हुए और उन्होंने शमी के रोजा ना रखने पर सवाल उठाए। लेकिन शमी को अब जावेद अख्तर का सपोर्ट मिला है।क्या बोले जावेद जावेद ने एक्स पर लिखा, 'शमी साहब उन कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में तपती दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई समस्या है। यह उनके मतलब की चीज नहीं है। आप भारतीय टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी में से एक हैं जिनपर पूरे देश को गर्व है। मेरी शुभकामनाएं आपके और आपके परिवार के लिए।' ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रेजिडेंट ने मोहम्मद शमी को क्रिमिनल बताया क्योंकि क्रिकेटर ने रमजान में फास्ट नहीं रखा। उन्होंने यह भी...