शाहजहांपुर, मई 24 -- रोजा। रोजा थाने में नायब तहसीलदार निशि सिंह और थाना प्रभारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाने पर कुल आठ प्रार्थना पत्र आए, जिसमें सात शिकायतें जमीनी विवाद और एक पैसों के लेनदेन से संबंधित थीं। वही जमीनी विवाद से जुड़े तीन मामलों के निस्तारण के लिए टीमों को गठित कर मौके के लिए रवाना किया गया। अन्य शिकायतों को संबंधित को निस्तारण के लिए दिया गया। समाधान दिवस में क्राइम इंस्पेक्टर गंगा सिंह सहित सभी लेखपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...