शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- रोजा, संवाददाता। रोजा थाने में एक किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेंटर पर धान बेचने गया था। वहां पर एक ने उससे धान तुलवाने के नाम पर पैसे मांगे न देने पर किसान से मारपीट की। मदनापुर के राजपुरा गांव निवासी अभिषेक सिंह ने रोजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया बताया सोमवार को वह रोजा मंडी में सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने आया था। वहां पर उसे पवन कुमार पाठक मिले जो ट्राली तुलवाने के लिए दो सौ पचास रुपए मांग रहे थे। पैसे न देने पर वह अभिषेक सिंह से गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकी दी। रोजा थाना प्रभारी ने तहरीर के आधार पर पावन कुमार पाठक पर जबरन वसूली सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...