शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- चीनी मिलो के चलने के साथ ही अब दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बढ़ गया है। रोजा चीनी मिल में गन्ना ढुलाई में उपयोग होने वाले वाहनों में आज जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों और मिल के अधिकारियों ने मिल में गन्ना लेकर आने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए और किसानों को संगोष्ठी कर जागरूक किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने ट्रॉली तौल कांटे पर ट्राली को तोड़ने की प्रक्रिया को परखा चीनी मिल के तौल कांटों की जानकारी भी अधिकारियों से ली। अपर जिला अधिकारी ने बताया रिफ्लेक्टर लगाकर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है इसके लिए हम और आपको जागरूक रहना होगा जीवन अनमोल है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार के साथ एआरटीओ प्रवेश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, सहायक चीनी आयुक्त नीरज कुमार, खांडसारी निरीक्षक रमेश चंद्र, ची...