शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- ददरौल। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट रोजा चीनी मिल ने किसानों की सुविधा के लिए मिल परिसर में गन्ना मांग बीज केंद्र की स्थापना की है। इस केंद्र पर किसान भाई जाकर उपजाऊ गन्ना प्रजाति के बीच की मांग केंद्र व्यवस्थापक को नोट करा सकते हैं। ताकि किसानों को वह प्रजाति उपलब्ध कराई जा सके। जिससे बीज को लेकर किसानों को कोई समस्या न होने पाए। मिल के महाप्रबंधक गन्ना प्रवीण सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं को ध्यांगत रखते हुए बीज मांग केंद्र की स्थापना मिल द्वारा कराई गई है। ताकि किसानों को एक ही प्लेटफार्म पर बीज की समस्याओं से निजात दिलाई जा सके। किसान भाई उन्नत किस्म का बीज लेकर अधिक उपज कर सकते हैं। जिससे उनको गन्ने की अच्छी पैदावार के साथ ही मिल को भी फायदा पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...