शाहजहांपुर, अगस्त 12 -- रोजा। रोजा में आज तीन घंटे बिजली कटेगी। बंदी प्रातः 11 बजे से सायं 2 बजे तक रहेगी। इस दौरान मेंटेनेंस का कार्य होगा। प्रभावित क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल, जमुही, रेलवे, मिश्रीपुर, सिटी, बाईपास, केरू कंपनी फीडर अंतर्गत मोहल्ला आदर्श नगर, चर्च कॉलोनी, मठिया कॉलोनी, हांडा कॉलोनी, रोजा मंडी, पुत्तूलाल चौराहा, दलेलगंज, ख्वाजा फिरोज, गाढ़ी गढ़ीपुरा, चमकनी गाढ़ी, सराय काइया, मिश्रीपुर और दीवानजोगराज शामिल हैं। बिजली निगम ने बताया कि आपूर्ति का समय आवश्यकतानुसार बदल भी सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...