शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- रोजा, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रोजा वासियों ने गुरुवार शाम को कैंडल मार्च निकाला। हमले अपनी जान गवाने वाले सभी देश वासियों को श्रंद्धाजलि दी। सैकड़ों की तादाद रोजा वासी शाम को रोजा बाजार एकत्रित हुए। वहां से कैंडल मार्च रोजा अड्डा, मालगोदाम, आदर्श नगर से होते हुए रोजा बाजार में आकर समाप्त हुई। वहां पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर सभी को श्रंद्धाजलि दी। सभी इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। कैंडल मार्च में पर राम प्रकाश वर्मा, विनीत शुक्ला, संजय रस्तोगी, सुशील शुक्ला, मुकेश श्रीवास्तव, बलराम गुप्ता, हरिओम, दीपक कुमार, मुनेंद्र कुमार सहित सैकड़ों रोजा वासी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...