शाहजहांपुर, फरवरी 11 -- एसओजी, सर्विलांस सेल व रोजा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चर्च कालोनी में बंद घर में चोरी की घटना का खुलासा किया। मुखबिर की सूचना पर जियो पेट्रोल पंप के सामने रेलवे मैदान में घेराबंदी कर जिला हरदोई के रहने वाले दो चोरों को दबोचा। उनके कब्जे से 3,990 रुपये, एक 12 बोर का तमंचा, नकबजनी के औजार बरामद किए। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोरों में धर्मेन्द्र उर्फ रजनीश निवासी धीयर महोलिया रेलवेगंज थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई व वकील अली निवासी ग्राम गरीब पुर्वा थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई हैं। दोनों चर्च कालोनी में चोरी की घटना का स्वीकारा। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी रजनीश पर हरदोई के कई थानों में विभिन्न धाराओं में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी वकील पर भी कई मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों चोरों ने बता...