शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- रोजा, संवाददाता। रोजा और राम प्रसाद बिस्मिल स्टेशन के बीच में गुरुवार सुबह तड़के लखनऊ की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से एक मवेशी टकरा गया। एक्सप्रेस मवेशी को टक्कर मारती हुई आगे निकल गई। चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। जिसके बाद रेल कर्मचारियों ने ट्रैक का निरीक्षण किया। दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस गुरुवार सुबह तड़के रोजा स्टेशन के आगे निकली थी। तभी अचानक एक मवेशी ट्रैक पर आ गया। ट्रेन मवेशी को टक्कर मारती ही आगे निकल गई। ट्रेन चालक ने इसकी सूचना फौरन ही कंट्रोल को दे दी। जिसके बाद कई रेल कर्मचारियों मौके पर पहुंच कर ट्रैक का निरीक्षण कर ट्रैक को क्लियर किया। इस बीच पीछे से आने वाली ट्रेन को रोजा में काशन देकर आगे के लिए रवाना किया गया। इस बीच रेल यातायात पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा।

हिंदी हिन्दुस...