अलीगढ़, मार्च 20 -- फोटो.. -नगर आयुक्त ने एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण -उदय जैन सिंह रोड पर अव्यवस्था दूर करने के निर्देश -सर्किट हाउस के पास डाले गए कचरे का होगा निस्तारण अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बुधवार को शहर की व्यवस्थाएं देखने सुबह विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। उदयजैन सिंह रोड पर फैली अव्यवस्था को तत्काल जीएम जल को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर पहुंचे नगर आयुक्त ने रोजाना 50 स्ट्रीट डॉग का उपचार करने का लक्ष्य तय किया। स्ट्रीट डॉग के उपचार में कमी पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। नगर आयुक्त अमित आसेरी होली व रमजान को लेकर उदयजैन सिंह रोड पर पहुंचे। यहां पर लीकेज व उखड़ी सड़क मिलने पर जीएम जल स्पष्टीकरण मांगा। निर्देश दिए कि होली तक सड़क दुरुस्त कराई जाए। बरौला जाफरा बा...