राहुल मानव, नवम्बर 3 -- दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने रोज एकत्रित होने वाले नए कचरे को रिसाइकल व निस्तारण करने की योजना बनाई है। इसके तहत कुल 3200 मीट्रिक टन नए कचरे को रिसाइकिल किया जाएगा। इसमें भलस्वा लैंडफिल साइट में 1800 मीट्रिक टन और ओखला लैंडफिल साइट में 1400 मीट्रिक टन नए कचरे को रिसाइकल व निस्तारण किया जाएगा। इस संबंध में आगामी छह नवंबर को गुरुवार के दिन निगम के सदन की बैठक में दो प्रस्ताव प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। अब तक निगम प्रशासन तीनों लैंडफिल साइटों में मौजूद वर्षों पुराने कूड़े के ढेर को जैव खनन करते हुए उसे खत्म कर रहा था।हर दिन जमा हो रहा 12 हजार मीट्रिक टन कूड़ा इस संबंध में पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने बताया कि अब निगम प्रशासन द्वारा दिल्ली से हर दिन 12 हजार मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा है। इ...