हापुड़, अगस्त 12 -- शहर में आवारा कुत्तों का आतंक है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जनपद में रोजाना डॉ बाइट के करीब 250 से ज्यादा मामले सामने आ रहे है। इससे लोगों में भय का मौहाल है, खासकर स्कूली बच्चे और महिलाएं ज्यादा भयभीत हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए सभी नगर निकायों को कुत्तों के शेल्टर बनाने के आदेश दिए है, ताकि लोगों को राहत मिलें। ऐसे में शहरवासियों ने भी कोर्ट के आदेश की सराहना की है। जिले में आवारा कुत्तों का आतंक हैं। यह आवारा कुत्तें राहगिरों पर हमला कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के अनुसार जनपद में रोजाना 250 से ज्यादा लोगों पर आवारा कुत्ते झुंड में हमला कर देते है। आवारा कुत्तें सबसे ज्यादा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो पर हमला करते हैं। ऐसे में इन कुत्तों को ...