बस्ती, अप्रैल 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अनुयायी साध्वियों के यौन शोषण, सामूहिक दुष्कर्म व भगोड़ा के आरोपित कथित बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद पर दर्ज चार मामलों में मंगलवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में पत्रावली पेश हुई। दो मामले में पीड़िता का बयान हो चुका है। एक फाइल में बचाव पक्ष के अधिवक्ता का जिरह समाप्त हो गया। दूसरे फाइल में जिरह शुरू हुई। कोर्ट ने शेष साक्ष्य व जिरह के लिए 24 अप्रैल तारीख नियत की है।आरोपित बाबा के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने, भगोड़ा होने सहित अन्य धाराओं में कुल चार मुकदमे दर्ज है। सभी मुकदमों में आरोप तय हो चुका है। सभी पत्रावली साक्ष्य में चल रही है। दो फाइलों में पीड़िता का गवाही शुरु हुआ हो चुका है, जिसमें परमचेतनानंद, सच्चिदानंद, प्रर्मिला बाई, कमला बाई, ध्यान बाई आरोपी है। 201...