लातेहार, नवम्बर 24 -- लातेहार प्रतिनिधि। लातेहार जिले को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कई पहलें की गई हैं। लेकिन जिले के प्रमुख स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। बारेसांढ़ थाना क्षेत्र स्थित सुग्गाबांध पर्यटन स्थल इसका प्रमुख उदाहरण है, जहां से प्रतिवर्ष पर्यटन विभाग को लाखों रुपये का राजस्व मिलता है, फिर भी यहां आगंतुकों के लिए मूलभूत सुविधाएं लगभग न के बराबर हैं। पर्यटकों के अनुसार यहां पीने के पानी, जर्जर सड़क, शौचालय, मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। नवंबर से फरवरी तक यहां प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रविवार को सुग्गाबांध पहुंचे पर्यटक उमेश सिंह, अभिषेक कुमार और गीता देवी ने बताया कि शुद्ध पेयज...