नई दिल्ली, जुलाई 4 -- इनडोर प्लांट्स अक्सर घर की सजावट के लिए रखे जाते हैं। अगर हम बोलें कि खास तरह का पौधा आपके घर की साफ-सफाई में खास भूमिका निभाता है तो सुनकर हैरानी होगी। क्योंकि काफी सारे लोग घर के अंदर प्लांट्स को इसीलिए नहीं रखते कि इनसे घर में मिट्टी और गंदगी फैलेगी। लेकिन ये प्लांट घर को साफ रखने में मदद करता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं डंब केन प्लांट की, जो बेस्ट इनडोर प्लांट है और काफी सारे घरों में लगा भी रहता है। इस प्लांट को घर के अंदर लगाने के कई सारे फायदे हैं। तो आप भी जान लें डंब केन प्लांट को घर में उगाने के फायदे।लो मेंटेनेंस प्लांट है डंब केन प्लांट की पत्तियां काफी बड़ी-बड़ी होती है और ये आसानी से एक से दो और दो से तीन उगता रहता है। जिसकी वजह से ये प्लांट जल्दी खत्म नहीं होता और सालोंसाल घर में बना रहता है।नहीं चाहि...