नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सोने-चांदी की कीमतों में आए दिन हो रही बढ़ोतरी के कारण राजधानी के थोक और खुदरा सराफा बाजार सुस्ती देखी जा रही है। बाजारों में एक तरफ जहां खरीदारों की संख्या कम हो गई है, वहीं सराफा कारोबारी भी धनतेरस के लिए बुकिंग लेने से इनकार कर रहे हैं। उन्हें चिंता सता रही है कि बुकिंग करने के बाद सोने के दाम और बढ़ गए तो नुकसान की भरपाई कौन करेगा। ऐसे में नवरात्र से लेकर पूरे त्योहारी सीजन में गुलजार दिखने वाला सराफा बाजार इस बार सूना पड़ा है। इस साल अब तक सोने की कीमतों में तकरीबन 45 फीसदी का इजाफा हो चुका है। बीते अप्रैल के शुरुआत में जहां 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 90 हजार रुपये में था। वहीं, छह अक्तूबर को दाम बढ़कर 1.21 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। कूचा महाजनी के थोक सराफा कारोबारी ...