आरा, अगस्त 25 -- -सहार प्रखंड के अमहरूहां एपीएचसी में तालाबंदी कर सिविल सर्जन को बुलाने की मांग पर अड़े ग्रामीण -सीएचसी सहार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक ने ग्रामीणों से बात की पर नहीं माने सहार, संवाद सूत्र। भोजपुर के सहार प्रखंड के अमहरूहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकों के प्रत्येक दिन नहीं आने को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी। सोमवार की सुबह नौ बजे से ही पंचायत समिति सदस्य कस्मुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने अमरुहां अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में तालाबंदी कर दी। तालाबंदी करने वाले ग्रामीणों का कहना था कि प्रतिनियुक्त डॉक्टर को सप्ताह में छह दिन भेजा जाए और। एपीएचसी में नियुक्त कर्मियों का रोस्टर साझा किया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि कमिटी के गठन के बावजूद विकास राश...