नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर रोजाना होने वाली सुनवाई पर आपत्ति जताई है। दोनों नेताओं का कहना है कि आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े इस मामले में चार आपराधिक केस एक साथ चल रहे हैं, जिनमें वही वकील पेश हो रहे हैं इसलिए रोजाना ट्रायल से केस की तैयारी मुश्किल हो रही है। बार एंड बेंच के मुताबिक, वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कोर्ट में कहा कि यह मामला करीब 18,000 पन्नों की चार्जशीट और 250 पन्नों के आदेश से जुड़ा है, जिसे समझने के लिए वक्त चाहिए। उन्होंने कहा, "माननीय न्यायालय ने चार महीने में आदेश तैयार किया है, हमें भी अध्ययन का उचित अवसर मिलना चाहिए। हमारे मुवक्किल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, ऐसे में रोज़ाना सु...