हापुड़, मई 11 -- राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर जाम के हालात सुधरने को तैयार नहीं है। प्रतिदिन लगने वाला जाम लोगों को काफी परेशान कर रहा है। शनिवार की दोपहर को टोल प्लाजा पर वाहनों का जाम लगा रहा। जिसके कारण उनको अपने गंतव्य पर जाने में समय लगा। पूर्व डीएम प्ररेणा शर्मा ने छिजारसी टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद भी टोल प्रबंधन जाम नहीं लगने को लेकर प्लान नहीं बना पाया है। टोल प्लाजा की लाइन में लगे वाहन चालकों का कहना है कि टोल शुल्क देने के बाद भी टोल पर सुविधा नहीं मिल पा रही है। गंतव्य पर समय से पहुंचने के लिए घर से जल्दी निकल जाते है, लेकिन टोल प्लाजा पर लगने वाला जाम गंतव्य पर जाने में देर कर देता है। उन्होंने कहा कि शनिवार को हापुड़ से गाजियाबाद मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी जाम...