समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- शाहपुर पटोरी,। नगर परिषद शाहपुर पटोरी के गठन का अब 5 वर्ष पूरा होने वाला है। 3 मार्च 2021 को बिहार सरकार की कैबिनेट ने शाहपुर पटोरी को नगर परिषद का दर्जा दिया था। क्षेत्र के लोगों को उम्मीद थी कि नगर परिषद के गठन के बाद इसे शहरी स्वरूप मिलेगा और पटोरी का तीव्रतर विकास होगा परंतु सच यह है कि बीते लगभग 5 वर्षों में शहर के विकास की गति अतिमंद है। सबसे बुरी स्थिति सड़क यातायात व उसकी जर्जर हालत के कारण हो रही है। यहां की सड़कों पर प्रतिदिन 4 से 6 घंटे का महाजाम लगता है, जिसमें आम लोग तो दूर एंबुलेंस को भी घंटों फंसा रहना पड़ता है। सड़क जाम में अक्सर पुलिस व प्रशासनिक वाहनों के साथ - साथ कई बार फायर ब्रिगेड के वाहनों को भी इस सड़क जाम का शिकार होना पड़ता है। अक्सर सड़क जाम की बदतर स्थिति शहर के कवि चौक से सोमवारी हाट तक...