नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- आंवला खाने के फायदे के बारे में तो सभी जानते हैं। आंवले में विटामिन सी के साथ बी और ए होते हैं और ये इम्यूनिटी के लिए बेहद फायदेमंद है। खासतौर पर जब ये सीजनल हो तब इसे खाना तो और भी अच्छा होता है। लेकिन बच्चे आंवले को खाने से मना करते हैं। तो इसे मजेदार तरीके से बनाकर सबको खिलाया जा सकता है। अचार खाना पसंद है तो आंवले से तैयार करें इंस्टेंट आंवले का अचार। जिसे खाने के साथ खा लिया हर खाने का स्वाद बढ़ जाएगा। नोट कर लें आंवले का इंस्टेंट अचार बनाने की रेसिपी।आंवले का इंस्टेंट अचार बनाने की सामग्री आधा से एक किलो आंवला एक चम्मच राई एक चम्मच जीरा दो चम्मच धनिया आधा चम्मच मेधी काली मिर्च सौंफ एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर सरसों का तेल हल्दी लाल मिर्च पाउडर नमक स्वादानुसार आठ से दस हरी मिर्चइंस्टेंट आंवला अचार बनाने की रेसिप...