नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- वास्तुशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके नियमों का पालन करके व्यक्ति अपने घर में सुख-समृद्धि, खुशियां और सफलता प्राप्त कर सकता है। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र दोनों ही बताते हैं कि दिन की शुरुआत का तरीका हमारे पूरे दिन की दिशा तय करता है। अगर सुबह के समय कुछ खास और आसान उपाय किए जाएं तो न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि सौभाग्य और शांति भी बनी रहती है। रोजाना कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें करना बेहद शुभ माना गया है। आइए जानते हैं, रोजाना क्या करना चाहिए- ब्रह्म मुहूर्त में उठने की आदत डालें- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति रोजाना ब्रह्म मुहूर्त यानी सूर्योदय से लगभग डेढ़ घंटे पहले जागता है, उस पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। यह आदत व्यक्ति को सफलता और ऊंचाइयों तक ले जाती...