नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- सनस्क्रीन एक ऐसा स्किन केयर प्रोडक्ट है जिसे रोजाना इस्तेमाल करना जरूरी है। स्किन केयर एक्सपर्ट से लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट भी रोजाना सनस्क्रीन अप्लाई करने की सलाह देते हैं। सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव त्वचा को डल और बेजान बना देता है, साथ ही तरह-तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। ऐसे में एक सही SPF युक्त सनस्क्रीन का चयन बहुत जरूरी है। हालांकि, लोगों को लगता है सनस्क्रीन त्वचा को चिपचिपा बना देती है, पर ऐसा नहीं है। लाइटवेट सनस्क्रीन का चयन करें, इस प्रकार त्वचा प्रोटेक्टेड रहती है। साथ ही त्वचा का नेचुरल ग्लो भी बरकरार रहता है। ये सनस्क्रीन त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाती है और बिल्कुल हल्की महसूस होती है। यहां लाइटवेट सनस्क्रीन के कुछ बेस्ट विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें आप नियमित रूप से इस्तेमाल कर ...