नई दिल्ली, अगस्त 12 -- बहुत से लोगों को आज भी ऐसा लगता है कि सनस्क्रीन केवल धूप में या गर्मी में इस्तेमाल किया जाता है। परंतु आपको बताएं गर्मी, सर्दी यहां तक की बादल में भी आपको सनस्क्रीन अप्लाई करने की आवश्यकता होती है। यहां तक कि घर के अंदर भी सनस्क्रीन अप्लाई करना चाहिए। सूरज की किरणों का प्रभाव वातावरण में सभी ओर फैला है और खिड़की दरवाजे से आपके घर के अंदर भी प्रवेश करता है। इसलिए चाहे घर के अंदर हों, या बाहर अपने मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन जरूर शामिल करें। कई ऐसे टॉप ब्रांड हैं, जिन्होंने सनस्क्रीन स्प्रे (sunscreen spray) लॉन्च किया है। सनस्क्रीन स्प्रे अप्लाई करना बेहद आसान है और ये त्वचा पर लंबे समय तक बना रहता है। वहीं इन्हें रस्ते में कहीं भी अप्लाई कर सकती हैं। ये त्वचा पर हल्का महसूस होता है, और लंबे समय तक नहीं ह...