मधुबनी, मार्च 17 -- मधुबनी । सरकारी विद्यालयों में पीएम पोषण योजना (मिड-डे-मील) योजना के तहत कार्यरत रसोइयों को वर्तमान में प्रतिमाह केवल 1,650 रुपये मानदेय मिलता है, जो प्रतिदिन लगभग 55 रुपये के बराबर है। यह राशि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से काफी कम है। इससे रसोइयों के लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया है। चिंता देवी, फुलिया देवी, पुनीता देवी व अन्य रसोइयों का कहना है कि वे प्रतिदिन 8 घंटे या उससे अधिक काम करती हैं। न्यूनतम मजदूरी के अनुसार, यदि इन्हें 20 दिनों का भी भुगतान मिले, तो 8000 बनता है, जबकि महीनेभर के हिसाब से यह 12,000 होना चाहिए। इसके बावजूद उन्हें बेहद कम भुगतान किया जा रहा है। इससे उनका जीवनयापन बेहद कठिन हो गया है। जो मानदेय मिलता भी है तो उसमें काफी विलंब होता है। कई बार कई माह का मानदेय लंबि...