बेगुसराय, मार्च 17 -- खोदावंदपुर। निज प्रतिनिधि रमज़ानुलमुबारक के दौरान रोज़ेदारों के लिए दरिया की मछलियां भी खैर की दुआ करती हैं। यह बात जामा मस्जिद नुरूल्लाहपुर के इमाम मौलाना मोहम्मद मोइनुद्दीन साहब ने 16 वें रमज़ानुलमुबारक के मौके पर सोमवार को कहीं। उन्होंने कहा कि हुजूर अकदस सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया है कि मेरी उम्मत को अल्लाह रब्बुलइज़्ज़त की तरफ से रमज़ानुलमुबारक में पांच चीजें मखसूस तौर पर अता की गई हैं, जो पहले की उम्मतियों को नहीं मिली थी। इमाम साहब ने बताया कि रमज़ानुलमुबारक के दौरान रोज़ेदार के मुंह की बदबू अल्लाह के नजदीक मुश्क से ज्यादा पसंदीदा है। दरिया की मछलियां भी रोज़ेदार के लिए इफ्तार के वक्त तक खैर के लिए दुआ करती रहती हैं। रोज़ेदार के लिए हर रोज जन्नत आरासता की जाती है। इस माह में सरकश शयातीन कैद कर दि...