नई दिल्ली, अगस्त 15 -- शोल्डर:: केंद्र सरकार ने पंजीकरण, रिटर्न और रिफंड की प्रक्रिया सरल बनाने का खाका तैयार किया जीएसटी परिषद को भेजा प्रस्ताव - 05 और 18 फीसदी की दो कर दरें हों - 12 और 28 फीसदी का कर स्लैब खत्म हो - 40 फीसदी कर पान मसाला, सिगरेट जैसी सात वस्तुओं पर लगे मौजूदा समय में किस श्रेणी से कितना जीएसटी संग्रह जीएसटी कर दर राजस्व संग्रह प्रतिशत 28% 11% 18% 67% 12% 5% 5% 7% नोट: आंकड़े अनुमानित हैं। नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने 12 और 28 फीसदी के स्लैब को खत्म करके पांच और 18 फीसदी (सिर्फ दो स्लैब) कर दर का प्रस्ताव जीएसटी परिषद से जुड़े मंत्रियों के समूह के सामने रखा है। इसके साथ ही, पान मसाला, गुटखा, सिगरेट और तंबाकू जैसी पांच से सात वस्तुओं पर सबसे अधिक 40 फीसदी जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है। केंद्र सरकार ने आम आदम...