मिर्जापुर, मार्च 10 -- मिर्जापुर,संवाददाता।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार की देर शाम को नगर के बल्ली के अड्डा स्थित प्ले वे स्कूल एवं सिनेविमेन फिल्म सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में समाज की अग्रणी महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला सशक्तिकरण पर आधारित 28 मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म लेडीज स्पेशल भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर जीडी बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज की निदेशक जीशान अमीर ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि ज़मीन से लेकर आसमान तक महिलाओं की ओर से हासिल की जा रही उपलब्धियों को सलाम करने का दिन है। इस दिन का मकसद महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरुकता पर जोर दिया। सशक्तिकरण पर आधारित 28 मिनट की एक डाक्यूमेंट्री फिल्म लेडीज स्पेशल में मुंबई में केवल महिलाओं के लिए चलने वाली एक विशेष लोकल ट्रेन लेडीज स्पे...