छपरा, दिसम्बर 30 -- सरकारी योजनाओं से नौकरी तक महिला सशक्तिकरण की मजबूत कहानी स्वयं सहायता समूह से सारण की महिलाएं बनीं बदलाव की मिसाल फोटो 10 गंगाजल पंचायत की फरजाना प्रवीण व अन्य दीदियां मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से प्राप्त राशि से रोजगार की राह पर अग्रसर छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में आज महिला सशक्तिकरण केवल सरकारी फाइलों या मंचों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह गांव की गलियों, खेत-खलिहानों, स्कूलों, कार्यालयों और बाजारों में साफ दिखाई देने लगा है। जिले की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की नई इबारत लिख रही हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।कभी परंपरागत सोच, सीमित अवसरों और सामाजिक बंधनों में जकड़ी रहने वाली महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की मजबूत मिसाल बन चुकी हैं। रोजगार, स्वरोजगार और नौकरी के अवसरों ने उनकी जिंदगी की दिशा ...