देहरादून, अप्रैल 26 -- केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि रोजगार के माध्यम से 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। युवा नई ऊर्जा के साथ राष्ट्र की सेवा करेंगे। टम्टा ने शनिवार को हाथीबड़कला में राजस्व विभाग, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड(सीबीआईसी) की ओर से आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में चयनित 162 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से संबोधित किया। टम्टा ने कहा कि रोजगार मेले का यह 15वां चरण हैं। इसमें पूरे देश में 47 स्थानों पर 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्त पत्र वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर सशक्त हो रहा है। युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, वहीं स्वरोजगा...