घाटशिला, दिसम्बर 2 -- घाटशिला। महिला समुह के महिलाओ को रोजगार से जोड़ने के साथ साथ उनके द्वारा बनाये गये उत्पाद को बाजार मुहैय्या कराने को लेकर मंगलवार को बीडीओ युनिका शर्मा में प्रखंड सभागार में बैठक किया। बैठक में महिला समुह के दिदियों के साथ साथ कई स्कूल के प्राचार्य,एनजीओ के संचालक मौजूद थे। बैठक के दौरान बीडीओ युनिका शर्मा ने कहा कि उपायुक्त ने पिछले दिनों प्रेम नगर स्थित टेलरिंग सेंटर का निरीक्षण किया था। रुर्बन मिशन के तहत बनाये गये इस सेंटर में महिलाओ की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन उन्हे रोजगार के साथ साथ बनाये गये उत्पाद को बाजार में बेचने के साधन मौजूद नही है। महिलाओ ने अपनी समस्या उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के समक्ष रखी थी। उसी मामले में पहल करते हुए बीडीओ ने महिला समुह के दिदियों को नोट बुक बनाने का निर्देश दिया है। महिला समुहों...