पीलीभीत, जून 16 -- बिलसंडा में मनरेगा रोजगार सेवक पर गांव में लोगों ने हमला कर दिया। उसे लाठी डंडों व धारदार हथियार से जमकर पीटा। पिटाई से घायल रोजगार सेवक को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है। रोजगार सेवक ने बाइक छीनने व मनरेगा अभिलेख छीनकर फाड़ने समेत संगीन आरोप लगाएं हैं। पुलिस अफसरों ने जांच के निर्देश दिए हैं। ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फिरसाह चुराह गांव के रोजगार सेवक धर्मवीर ने बताया कि शनिवार को वो पंचायत के गांव मीरपुर ढकरिया में तालाब का निर्माण करा रहे थे। मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी लगाकर वो घर आ रहा था। आरोप है कि इसीबीच गांव के ही करीब 9 लोगों महिलाओं पुरुषों ने उसे घेर लिया। लाठी डंडे व धारदार हथियार से पीट दिया। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया। आरोप है कि कुछ लोग तमंचा लिए थे। हमलावरों ने उसकी बाइक छीन ली। मनरेगा अभिलेख छ...