लातेहार, नवम्बर 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के खुरा पंचायत में रोजगार सेवक मो. आलम अंसारी को स्थानांतरित रोजगार सेवक अख्तर हुसैन ने करीब तीन महीने के बाद भी प्रभार नही सौंपा है। वर्तमान रोजगार सेवक मो, आलम को कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है। कई जरूरी कागजात स्थानांतरित रोजगार सेवक के पास ही कैद है। रोजगार सेवक मो. आलम अंसारी ने बताया कि 14 अगस्त 2025 को स्थानांतरण हुआ था। जब वह खुरा पंचायत आकर योगदान दिए थे तो उस समय पूर्व रोजगार सेवक अख्तर हुसैन के द्वारा प्रभार नही दिया गया था। कई बार प्रभार देने के लिए उन्हें कहा गया, लेकिन प्रभार देने में विलम्ब किया जा रहा है। प्रभार मिलने के अभाव में कार्यो का निष्पादन करने में काफी दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...