मुंगेर, सितम्बर 29 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। टेटियाबंबर प्रखंड के नोनाजी पंचायत के रोजगार सेवक मनीष रंजन को रविवार को पंचायत के मुखिया और उनके समर्थकों ने देवघरा में मारपीट कर करीब छह घंटे तक बंधक बनाकर रखा और 80 योजनाओं पर जबरदस्ती दस्तखत करा लिया। पंचायत रोजगार सेवक मनीष रंजन ने मुक्त होने के बाद रविवार की शाम टेटियाबंबर थाना में आवेदन दिया। उन्होंने मुखिया समेत पांच को नामजद एवं कुछ अज्ञात पर प्राथमिक दर्ज कराई है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि नोनाजी पंचायत के मुखिया सुरेश यादव के अलावा महेश यादव, मनीष यादव, चंदन यादव, नीरज कमार समेत चार- पांच अन्य लोगों ने मारपीट कर करीब छह घंटे तक देवघरा में बंधक बनाकर रखा और जान मारने की धमकी देकर 80 योजनाओं पर जबरदस्ती दस्तखत करा लिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि रोजगार सेवक ने आव...