उन्नाव, जुलाई 10 -- बीघापुर। विकासखंड के ग्राम पंचायत रोजगार संघ ने दुर्घटना में मृतक भैरमपुर रोजगार सेवक अभिषेक कुमार के परिवार की आर्थिक मदद की है। ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सेक्रेटरी, तकनीकी सहायक व अन्य कर्मचारियों द्वारा आर्थिक सहायता राशि एकत्र की गई। एक लाख तीस हजार रुपये उनकी पत्नी रीता देवी को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश सिंह व एडीओ पंचायत प्रताप नारायण द्विवेदी द्वारा दी गई। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद शंकर ने बताया कि सभी के सहयोग से यह धनराशि इकट्ठा की गई। इस मौके पर पंचायत सेक्रेटरी वेद प्रकाश, हिमांशु पटेल ,हिमांशु यादव, टीए सुरेश पटेल, विष्णु कुमार, अश्वपति गुप्ता, प्रधान भोले सिंह, सुनील यादव, सुरेश यादव, श्री राम ,अखिलेश कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...