अमरोहा, सितम्बर 10 -- नौगांवा सादात, संवाददाता। मूंढाखेड़ा के रोजगार सेवक की कार से कुचलकर हत्या करने के मामले में गांव के ही पूर्व प्रधान वीरेंद्र, उनके भाई जितेंद्र व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक रोजगार सेवक राजकुमार सिंह के बेटे सजल कुमार की ओर से नौगांवा सादात थाने में दर्ज कराई एफआईआर के मुताबिक 30 अगस्त को करीब चार बजे उनके पिता ब्लॉक से विभागीय काम निपटाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी स्कूटी मंडी धनौरा रोड पर पहुंची कि तभी पहले से घात लगाए बैठे पूर्व प्रधान वीरेंद्र , उनके भाई जितेंद्र और पांच अज्ञात लोगों ने बोलेरो से स्कूटी को टक्कर मार दी। यह कार पहले से ही रोजगार सेवक का पीछा कर रही थी। बाद में आरोपी चालक कार को लेकर भेड़ा भरतपुर गांव की तरफ भाग गया। इस कार के प...