संतकबीरनगर, अप्रैल 17 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नाथनगर ब्लाक पर बुधवार को जिले के विभिन्न ब्लाक से रोजगार सेवक इकट्ठा हुए। ग्राम पंचायत कलान में तैनात साथी के सेवा समाप्ति पर रोजगार सेवक भड़क गए। ब्लाक सभागार में बैठक कर आगे लड़ाई की रणनीति बनाई गई। इसके बाद नारेबाजी करते हुए बीडीओ का घेराव किया गया। कार्यमुक्त हुए रोजगार सेवक के बहाली की बात कही गई। बीडीओ से घण्टों वार्ता के बाद समाधान न निकलने के बाद रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारी जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। ग्राम पंचायत कलान पर तैनात रोजगार सेवक राम रूप के खिलाफ प्रधान और ग्रामीण मुखर हुए। पंचायत सदस्य भी नाराज थे। आरोप था कि रोजगार सेवक कार्य के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। विकास कार्यों में अड़ंगा उत्पन्न कर रहा है। जिसको लेकर गत दिन पूर्व गांव के पंचायत भवन पर कार्यकारिणी क...