हरदोई, मई 5 -- सांडी। लंबी बीमारी के बाद रोजगार सेवक की मौत हो गई। बीडीओ उदयवीर दुबे ने बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने के साथ ही पीएफ की रकम भी दिलाई जाएगी। ब्लाक की ग्रामसभा सैतियापुर में चन्द्रशेखर पाठक रोजगार सेवक पद पर तैनात थे। बीते शनिवार को बीमारी के बीच उनकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनकी मौत हो गई। सोमवार को ब्लॉक सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में दिवगंत आत्मा की शान्ति प्रार्थना के बाद करीब एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की रकम इकट्ठा कर पीड़ित पत्नी मोहिनी को सौंपी गई। एडीओ पंचायत रामेश्वर, एडीओ आई एसबी राजीव दीक्षित, सचिव विमल श्रीवास्तव, श्रीश मिश्र, नीरज वर्मा, गिरीन्द वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...