बोकारो, जुलाई 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो। पंचायत सुढृढीकरण योजना के मद्देनजर शनिवार को उपविकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत के अभिलेखों की जांच की। चास बीडीओ प्रदीप कुमार की मौजूदगी में मनरेगा पंजी, कैश बुक, कार्यकारिणी, निरीक्षण पंजी, योजना पंजी, जन्म-मृत्यु पंजी, जीपीसीसी रजिस्टर के अलावा साफ-सफाई का निरीक्षण किया। मनरेगा पंजी में किसी भी प्रकार का संधारण नहीं होने के कारण रोजगार सेवक को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अंदर अपडेट करने को कहा। वहीं, जन्म मृत्यु पंजी, प्रज्ञा केंद्र, शौचालय योजना पंजी के प्रति डीडीसी ने नाराजगी जताते हुए पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए पंचायत संचालन में सुधार लाने को कहा। उसके बाद डीडीसी व बीडीओ ने सोनाबाद स्थित बरुवा कुल्ही का आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया। जहां सेविका व पर्यव...