चतरा, नवम्बर 13 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि प्रखंड के कल्हैया पंचायत के रोजगार सेवक संतोष कुमार तिवारी को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को आयोजित विशेष बैठक के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख ईंदू कुमारी, बीडीओ सुनील प्रकाश, संतोष कुमार तिवारी के अलावा प्रखंडकर्मी मौजूद थे। इस संबंध में बीडीओ सुनील प्रकाश ने बताया कि संतोष कुमार पंचायत में मनरेगा अंतर्गत अच्छा कार्य किया है, इसलिए उन्हें प्रखंड कार्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में प्रखंड र्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...