जमशेदपुर, दिसम्बर 1 -- पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने मनरेगा अंतर्गत रोजगार सेवक पद के लिए मेधा सूची जारी कर दी है। कुल 1581 ने आवेदन किए थे, जिनमें से 1182 उत्तीर्ण हुए और 399 के आवेदन को अर्हता के अनुरूप नहीं होने से खारिज कर दिया गया। जिला प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है। जिला प्रशासन ने 2023-24 में इस अनुबंध आधारित नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था। इस साल मार्च में इसकी परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद कॉपी जांच और अन्य प्रक्रिया में समय लगा। बीच में घाटशिला उपचुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इन सबसे पार पाने के बाद अब जिला प्रशासन ने रिजल्ट जारी किया है। इसमें उच्चतम योग्यता वाले का नंबर 79 प्रतिशत तक गया है। फिलहाल रोजगार सेवक का कोई पद खाली नहीं है। इसके कारण किसी की नियुक्ति संभव नहीं है। परंतु जैसे...