गंगापार, जुलाई 16 -- बकाया मानदेय व ईपीएफ का भुगतान न होने से नाराज ग्राम रोजगार सेवकों ने बुधवार को फूलपुर विकास खण्ड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन एडीओ आईएसबी को सौंपा। धरने का नेतृत्व करते हुए ब्लाक अध्यक्ष नूरूद्दीन हाशमी उर्फ बबलू ने कहा की सरकार की मंशा मनरेगा एवं उसमें कार्यरत संविदाकर्मियों को लेकर ठीक नहीं है। मजदूरों को समय से मजदूरी नहीं मिल रही। वहीं काम करने के बाद भी रोजगार सेवकों को पांच महीने से मानदेय नहीं दिया गया। मंडल अध्यक्ष विजय चन्द्र विश्वकर्मा ने कहा की मनरेगा के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में अपना योगदान देने वाले रोजगार सेवक को आज मानदेय के लिए लड़ना पड़ रहा है। निश्चित रूप से यह सरकार और अधिकारियों की रोजगार सेवकों के प्रति उदासीनता एवं अमानवीयता का परिचायक है। ग्...