बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन शाखा के बैनल तले जिले भर से सभी कर्मी शुक्रवार को मालवीय आवास पर एकत्रित हुए और यहां एक सभा की। जिसके बाद जिलाध्यक्ष शेर सिंह व जिला महामंत्री राजकिशोर शाक्य, संरक्षक धर्मेंद्र शाक्य के नेतृत्व में ज्ञापन डीएम को सौंपा है। जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर संगठन की ओर से मांग रखी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में पूरी ईमानदारी से कार्यों को कर रहे हैं। इसके बाद भी एक दो वर्ष से ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय भुगतान बकाया है। जिससे ग्राम रोजगार सेवकों के परिवारों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। परिवार आर्थिक रूप से परेशान हैं तथा अपने बच्चों की स्कूली फीस जमा नहीं कर पाये हैं। साथ ही रोजगार सेवकों का ईपीएफ भी बीडीओ की ला...