महाराजगंज, जनवरी 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ से जुड़े रोजगार सेवकों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्राम्य विकास राज्यमंत्री को मांग पत्र दिया। कहा कि रोजगार सेवकों का मानदेय कम से कम 30 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाय। जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने ज्ञापन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने मांग पत्र देते हुए कहा कि रोजगार सेवक 18 वषों से केवल 7788 रुपये पर ही कार्य कर रहे हैं। जबकि इस बीच कई गुना महंगाई बढ़ गई है। इस महंगाई में इतने कम पैसे से परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है। कई रोजगार सेवक कर्जदार हो चुके हैं। किसी के परिवार में बड़ी बीमारी, दुर्घटना होने या शादी विवाह पर अन्य कार्यक्रम पर रोजकार सेवक बुरी तरह से आर्थिक और मानसिक कष्ट झेलते हैं। कम मानदेय होने से दिवाली, ...